UFO में बैठकर फिर अमेरिका आए एलियंस? चिंता में डाल रहा कैपिटल हिल के ऊपर का Photo-Video
UFO over Capitol Hill: अमेरिका में यूएफओ दिखाई दिया है, जिससे एक बार फिर एलियंस के अस्तित्व पर बहस छिड़ गई है. यह वीडियो अमेरिका के रिटायर्ड वायु सेना अधिकार ने कैप्चर किया है.
UFO sighting in US : अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड और लाइसेंस प्राप्त टूर गाइड डेनिस डिगिन्स ने एक तस्वीर ली है, जिसमें कथित तौर पर कैपिटल हिल के ऊपर यूएफओ दिखाई देने का दावा किया जा रहा है. यूएफओ का यह वीडियो और फोटो कैपिटल हिल के ऊपर का है. जिसने सोशल मीडिया पर वर्चुअल बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इस वीडियो में यूएफओ दिखने के दावे को खारिज कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग यूएफओ और एलियंस से जुड़े मुद्दे पर मजाकिया बातें लिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों के लिए जी का जंजाल बनी कजिन मैरिज, बच्चों को हो रहीं खतरनाक बीमारियां
वीडियो में दिखीं 4 संदिग्ध रोशनियां
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डिगिन्स द्वारा लिए गए फोटो में स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम के ऊपर मंडराती चार रहस्यमयी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जो कैपिटल गुंबद के ऊपर स्थित हैं. वहीं एक अलग कोण से शूट किया गया वीडियो भी शेयर किया गया है. अमेरिकी सरकार की इस लैंडमार्क बिल्डिंग के ऊपर इस तरह की चमकती रोशनियों वाले इस वीडियो को देखकर लोग दहशत में आ गए.
हाल ही में इस मुद्दे पर हुई सुनवाई
संयोग से इस कथित यूएफओ के दिखने की घटना अमेरिकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों की उस बैठक के कुछ हफ्तों बाद ही हुई है, जिसमें अनआइडेंटिफाइड एनॉमलस फिनोमिना: एक्सपोजिंग द ट्रुथ पर सुनवाई हुई थी. यह अमेरिका के सैन्य कर्मियों ने भी अपनी बात रखी थी.
बता दें कि हाल ही में अमेरिका रक्षा मंत्रालय के हेडक्वॉर्टर पेंटागन ने यूएफओ और एलियंस पर एक नई रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था 1 साल में अमेरिकी अधिकारियों ने सैंकड़ों ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं जिसमें आसमान में उड़ती हुई किसी अज्ञात चीज को देखे जाने का दावा किया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से इन घटनाओं का विश्लेषण किया गया लेकिन इनमें ऐसा कोई फूलप्रूफ संकेत नहीं मिला है कि ये दूसरे ग्रह से आए हैं.