UFO & Aliens News: धरती से दूर अंतरिक्ष में एलियंस के होने और नहीं होने की चर्चा हमेशा से विवादों में रही है. कभी अमेरिकी एयरफोर्स तो कभी इसी देश की नौसेना के कमांडर एलियंस की गतविधियों की चर्चा करते हैं. वहीं कई अमेरिकी शहरों में रहने वाले लोग भी UFO को करीब से देखे जाने का दावा कर चुके हैं. ऐसे लोग अपनी बात के समर्थन में ऐसे घटनाक्रम के वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में यूएफओ वेलकम सेंटर


इस बीच एक शख्स ने एलियंस और उनके बारे में जानने को लेकर अपनी दीवानगी की वजह से एक यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा चुका है. UFO welcome center को बनवाने वाले जोडी का दावा है कि 1999 में उन्होंने बेहद करीब से ऐसी स्पेसशिप देखी जिसके इंजन में कोई आवाज नहीं थी. जोडी को अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके इस सेंटर पर किसी एलियन की दस्तक हो. 



अमेरिका में ही क्यों दिखते हैं यूएफओ?


पुराने डाटा को छोड़ दिया जाए तो करीब तीन साल पहले यानी 2019 में UFO दिखने के 6281 मामले दर्ज किए गए. उसके अगले साल यानी 2020 में 7267 बार UFO दिखाई दिए. इन सभी घटनाओं का डेटा इकट्ठा कर अमेरिका के ऐसे शहरों की लिस्ट भी तैयार की गई, जहां सबसे ज्यादा UFO देखे गए. ऐसे अमेरिका के शहरों में ही क्यों होता है इस सवाल का जवाब भी अभी तक नहीं मिल सका है.


इन शहरों में सबसे ज्यादा घटनाएं


अमेरिकी शहरों की बात करें तो एरिजोना का सेडोना पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर साउथ कैरोलीना, तीसरे नंबर पर मर्टल बीच, चौथे नंबर पर कैलीफोर्निया का पैटरसन और पांचवे नंबर पर फ्लॉरिडा का नेपल्स वो जगहें रहीं जहां ऐसी गतिविधिया सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हुईं. अभी हाल ही में एक UFO का दावा करता वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आकाश में तैरते बादल जैसे दिखने वाले एक ऑब्जेक्ट के UFO होने का दावा हुआ था.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर