UK News: सूखे मेवे सेहत के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. विशेष तौर पर ठंड के मौसम में तो मेवे या नट्स खाने की सलाह तो डॉक्‍टर और न्‍यूट्रीशन एक्‍सपर्ट विशेष तौर पर देते हैं. लेकिन लंदन के एक लड़के के लिए नाश्‍ते में अखरोट खाना जानलेवा साबित हो रहा है. यह लड़का कोमा में है और उसकी मां उसे देखकर आपा खो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां


नट एलर्जी का शिकार था लड़का
 
दक्षिण-पूर्व लंदन के सिडकप में रहने वाले 25 साल के लड़के जॉर्ज कैडमैन-इथेल ने 'सॉसिसन्स सक्स' सलामी का बैग खरीदा. यह पारंपरिक फ्रेंच ड्राय सॉसेज होते हैं, जिसमें पोर्क, मीट होता है और इसके साथ कई तरह के फ्लेवर्स होते हैं. जॉर्ज ने यह बैग खरीदने के बाद अपनी मां 56 वर्षीय लुईस कैडमैन को मैसेज किया कि उसे अभी-अभी अहसास हुआ है कि उसने जो नाश्‍ता किया है, उसमें अखरोट थे.


यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस


जॉर्ज को बचपन से ही नट एलर्जी थी. 5 साल की उम्र में उसे नट एलर्जी होने की बात पता चली थी. जैसे ही उसकी मां ने बेटे का यह मैसेज पढ़ा, वह घबरा गई और तत्‍काल उसकी मदद के लिए भागीं. बेटे की हालत बुरी तरह खराब हो गई थी और उनके पास गंभीर एलर्जी से निपटने वाली एड्रेनालाईन पेन नहीं थी.


यह भी पढ़ें: गरीब पाकिस्‍तान का सबसे 'महंगा' घर, कीमत सुनकर कहेंगे- ये तो कोई भी ले लेगा!


कोमा में गया जॉर्ज  


जॉर्ज को इससे पहले इतनी गंभीर समस्‍या नहीं हुई थी. बाद में पैरामेडिक्स द्वारा सीपीआर करने के बावजूद वह 2 महीने से कोमा में है. यह घटना 20 सितंबर की है. जॉर्ज की मां ने हाल ही में इस घटना का खुलासा किया है.


खतरनाक साबित हो सकती है फूड एलर्जी


लड़के की मां लुईस का कहना है कि वे इस पूरे मामले का खुलासा इस‍ मकसद से कर रही हैं कि वे लोगों में जागरुकता बढ़ा सकें कि कैसे एक मामूली फूड एलर्जी इतनी घातक साबित हो सकती है. जॉर्ज के मां-बाप को लगता है कि अब वो वह ठीक नहीं हो पाएगा.