UK Dine And Dash Couple: ब्रिटेन में एक कपल को रेस्टोरेंट में बिना बिल चुकाए भाग जाने के अपराध में जेल की सजा सुनाई गई है. कपल  ने 1,000 पाउंड (1,05,857 रुपये) से अधिक का बिल चुकाए बिना रेस्तरां से चले जाने की बात स्वीकार की है. बीबीसी के अनुसार, बर्नार्ड और एन मैकडोनाग पांच रेस्टोरेंट्स में गए और बिल चुकाए बिना चलते बने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की शुरुआत में, दंपति ने स्वानसी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच रेस्टोरेंट के बिलों का भुगतान न करने का दोष स्वीकार किया.


धोखाधड़ी में बच्चों का इस्तेमाल
जज पॉल थॉमस के.सी. ने कहा कि वे 'शुद्ध और पूर्ण लालच' से प्रेरित थे और यह घटना "एक खास पैटर्न के तहत सावधानीपूर्वक प्लान की गई' थी. उन्होंने कहा, कि इस काम में अपने बच्चों का इस्तेमाल 'निर्मम शोषण' था.


जज का माना था कि एन मैकडोनाग इस धोखाधड़ी में मुख्य व्यक्ति थीं. उन्होंने  मैकडोनाग को 'एक धाराप्रवाह और अभ्यासी झूठा' करार दिया। अदालत ने यह भी सुना कि कैसे एन मैकडोनाग ने दुकानों से सैकड़ों पाउंड मूल्य के घरेलू सामान और कपड़े चुराए.


कैसे हुआ कपल का पर्दाफाश
स्वानसी में नए खुले रेस्टोरेंट बेला सियाओ के एक वायरल फेसबुक पोस्ट के बाद इस कपल की खोजबीन शुरू की गई. रेस्टोरेंट ने सीसीटीवी फुटेज शेरय किया, जिसमें परिवार लगभग 329 पाउंड या 34,000 रुपये का भुगतान किए बिना ही परिसर से बाहर निकलता नजर आया.


रेस्टोरेंट में, कपल ने अपने सबसे महंगे खाने का ऑर्डर दिया जिसमें टी-बोन स्टेक और बच्चों सहित परिवार के हर सदस्य के लिए डबल डेज़र्ट पोर्शन शामिल था। एन ने स्टाफ से कहा कि वह अपनी गाड़ी से कैश ले आएगी और एक बच्चा रेस्टोरेंट में इंतज़ार करेगा। हालांकि पांच मिनट बाद बच्चे को एक फोन आया जिसमें इमरजेंसी का बहाना बनाया गया और वह भाग गया.


बर्नार्ड मैकडोनाग के बचाव पक्ष के वकील गिल्स हेस ने कहा कि छह बच्चों के पिता को ‘बहुत शर्मिंदगी और महसूस हो रही है. उन्होंने मुझसे अपनी ओर से खुली अदालत में माफ़ी मांगने को कहा है.’