कीवः रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने न झुकने की बात कही है. ऐसे माहौल में जेलेंस्की ने नाटो पर अकेला छोड़ देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कीव को अपनी रक्षा के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. नाटो उसे गारंटी देने से डर रहा है.


27 देशों से की बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्लोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि क्या आप हमारे साथ हैं?' उन्होंने जवाब दिया कि वे हमारे साथ हैं, लेकिन वे हमें गठबंधन में नहीं लेना चाहते हैं. मैंने यूरोप के 27 नेताओं से पूछा है कि क्या यूक्रेन नाटो में होगा. सभी डरे हुए हैं और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


हर कोई डर रहा है


राष्ट्रपति ने कहा कि हम अकेले रह गए हैं. हमारे लिए युद्ध में जाने के लिए कौन तैयार है? ईमानदारी से मुझे कोई नहीं दिख रहा है. यूक्रेन को नाटो सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है? ईमानदारी से कहूं तो, हर कोई डर रहा है.



यूक्रेन को छोड़ा अकेला


पश्चिमी देशों पर अकेले मास्को का सामना करने के लिए यूक्रेन को अकेला छोड़ने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूसी 'आक्रमण' को समाप्त करने के लिए बातचीत करने से डरते नहीं हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता होगी.


दांव पर है यूक्रेन का भाग्य 


जेलेंस्की ने कहा कि वह पश्चिम में 'साझेदारों' के पास यह बताने के लिए पहुंचे थे कि यूक्रेन का भाग्य दांव पर है. वह यूक्रेन के लिए एक तटस्थ स्थिति की संभावना के बारे में बात करने के लिए तैयार है, लेकिन उसके देश को तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता है.


(इनपुट-आईएएनएस)


लाइव टीवी