संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने ब्राजील के लेफ्टिनेंट जनरल रिकाडरे ऑगस्टो फेरीरा कोस्टा नीव्स को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में संयुक्त राष्ट्र पीस कीपिंग मिशन का नया फोर्स कमांडर नियुक्त किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के कार्यालय के अनुसार, कोस्टा नेव्स ब्राजील (Brazil) के लेफ्निेंट जनरल इलियास रोड्रिगेज मार्टिस फिल्हो का स्थान लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE TV...



मार्टिस फिल्हो ने 31 अक्टूबर को मोनुस्को के सैन्य घटक के प्रमुख के तौर पर अपना कार्यकाल समाप्त किया है. ब्राजीलियाई सशस्त्र बलों के साथ कोस्टा नीव्स का लगभग 30 साल सैन्य करियर काफी प्रतिष्ठित रहा है. वे पहले भी पीसकीपिंग अभ्यास में काम कर चुके हैं और 1995 से 1996 तक यूएन अंगोला वेरीफिकेशन मिशन तृतीय में सैन्य पर्यवेक्षक रह चुके हैं.


(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)