संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों की उपस्थिति में अपने परमाणु परीक्षण केन्द्र को बंद करने के उत्तर कोरिया के वादे पर ठोस तरीके से काम करने के लिए बुधवार को अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुतारेस ने प्योंगयांग में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच हुई शिखर बैठक के बाद मिसाइल परीक्षण केन्द्र बंद करने संबंधी किम की घोषणा का स्वागत किया.


गुतारेस ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं के संयुक्त बयान में सैन्य विश्वास बहाली के महत्वपूर्ण कदमों और उत्तर कोरिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों की मौजूदगी में मिसाइल इंजन परीक्षण केन्द्र को बंद करने का वादा शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया है.’’ 


गौरतलब है कि मई, 2018 में उत्तर कोरिया ने जब अपने एक परमाणु परीक्षण केन्द्र को बंद किया था, तब गुतारेस को शिकायत थी कि इसकी पुष्टि करने के लिए वहां कोई अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक मौजूद नहीं था.