Trump taps Susie Wiles to be White House chief of staff: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर ‌दिया है.  अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है. व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी से जुड़े 34 आरोपों में दोषी करार, एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में पैसे देने के मामले में फैसले का इंतजार कर रहे ट्रंप के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात देने में कामयाब रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं सूसी विल्स, जिन्हें ट्रंप ने किया सबसे पहले नियुक्ति
ट्रंप को दोबारा से राष्ट्रपति बनाने में जिस महिला ने सबसे अधिक योगदान दिया है. अब उसे ट्रंप ने सबसे पहले इनाम भी दे दिया है. ट्रंप के चुनावी कैंपेन को डिजाइन करने वाली सूसी विल्स को ट्रंप ने अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. डोनाल्ड ट्रंप के अभियान को सफलतापूर्वक मैनेज करने वाले वाली सूसी विल्स पूरे चुनाव में खूब चर्चा में रही हैं. अब उन्हें व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है, जो एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि वह इस महत्वपूर्ण पद को संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं.


विल्स बहुत लो प्रोफाइल में रहती हैं
विल्स ने हमेशा खुद को बहुत लो प्रोफाइल में रखा. परदे के पीछे रहकर उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने में बहुत ही अधिक मेहनत की. सूसी की सादगी इसी बात पर आंकी जा सकती है कि जब बुधवार को जीत के जश्न के दौरान भीड़ को संबोधित करने का मौका मिला तो उन्होंने मना कर दिया और खुद को कम प्रोफ़ाइल बनाए रखा. 


ट्रंप ने सूसी विल्स की जमकर की तारीफ
न्यूज एजेंसी राइटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने अपने  एक बयान में कहा, 'सूसी सख्त, स्मार्ट, अनुभवी और सार्वभौमिक रूप से प्रशंसित और सम्मानित हैं. सूसी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सूसी को पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करना एक सम्माननीय सम्मान है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेगी.


चीफ ऑफ स्टाफ का क्या है काम, क्यों कहते हैं 'द्वारपाल'?
व्हाइट हाउस में चीफ ऑफ स्टाफ राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं, प्रतिस्पर्धी राजनीतिक और नीतिगत प्राथमिकताओं को संतुलित करते हैं, और राष्ट्रपति के एजेंडे को लागू करते हैं. इतना ही नहीं, वे यह भी प्रबंधित करते हैं कि राष्ट्रपति तक किसकी पहुंच है और राष्ट्रपति का समय कैसे, किसे और कब दिया जाना है यह भी तय करते हैं. राष्ट्रपति के गेटकीपर (द्वारपाल) के रूप में, चीफ ऑफ स्टाफ आमतौर पर बहुत प्रभाव रखते हैं. यह व्यक्ति व्हाइट हाउस के कर्मचारियों का प्रबंधन करता है, राष्ट्रपति के समय और कार्यक्रम को व्यवस्थित करता है, और अन्य सरकारी विभागों और सांसदों के साथ संपर्क बनाए रखता है. गौरतलब है कि ट्रंप चार साल के अंतराल के बाद एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए. वह 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.