US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को दिया नया नाम, कहा, ‘अमेरिका रास्ते से भटका’
US News: पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम एक निराश व्यक्ति के नेतृत्व में हैं, लेकिन हम 2024 में जीतेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. हम यह कर सकते हैं. अब भी बहुत देर नहीं हुई है.‘
US Politics: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर में एक चुनाव अभियान रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर बरसे. उन्होंने जो बाइडेन को नया नाम देते हुए कहा कि ‘कुटिल जो बाइडेन ’ लोकतंत्र के लिए खतरा है.
ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिकी राजनीति के इतिहास में जो बाइडेन जैसा कुटिल या बेईमान कोई नहीं हुआ. और प्रेस ने इसकी रिपोर्ट करने से पूरी तरह से इनकार करती है.’ बता दें जो बाइडेन ने मंगलवार को औपचारिक तौर पर 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
‘मैं हिलेरी से यह नाम वापस ले रहा हूं’
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं हिलेरी क्लिंटन से 'कुटिल (Crooked)' नाम को रिटायर कर रहा हूं. और मैं उन्हें एक नया नाम देने जा रहा हूं - मुझे नहीं पता यह क्या हो सकता है, शायद 'लवली हिलेरी' या 'ब्यूटीफुल हिलेरी' - लेकिन मैं उनके लिए 'क्रूक्ड' नाम को रिटायर करने जा रहा हूं ताकि हम इस नाम का उपयोग जो बाइडेन के लिए कर सकें, क्योंकि वह अब से 'कुटिल जो बाइडेन ' के रूप में जाने जाएंगे.’
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह बाइडेन है जो लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा करता है क्योंकि वह घोर अक्षम है, उसे पता नहीं है कि वह क्या कर रहा है और मूल रूप से, उसके पास कोई हल नहीं है, और यह हमारे देश के लिए बहुत खराब स्थिति है.’
‘हमारा देश खतरनाक स्थित में’
ट्रंप ने कहा, ‘हमारा देश अभी बहुत ही खतरनाक स्थिति में है. बहुत, बहुत खतरनाक.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका अपने रास्ते से भटक गया है.
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम एक निराश व्यक्ति के नेतृत्व में हैं, लेकिन हम 2024 में जीतेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. हम यह कर सकते हैं. अब भी बहुत देर नहीं हुई है.‘
ट्रंप ने कहा, ‘इस चुनाव में ताकत या कमजोरी के बीच, सफलता या विफलता के बीच, सुरक्षा या अराजकता के बीच, शांति या संघर्ष और समृद्धि या तबाही के बीच में से चुनाव करना है.’