अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: बाइडेन की ढलती उम्र, ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता.. क्यों टेंशन में हैं हिलेरी और डेमोक्रेट्स?
US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र और सेहत का मुद्दा डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता का सबब बन गया है. नेशनल पोल के आंकड़ों में डॉनल्ड ट्रंप ने बाइडेन को पीछे छोड़ दिया है.
Joe Biden vs Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर है. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लोकप्रियता के मामले में राष्ट्रपति जो बाइडेन को पछाड़ दिया है. नेशनल पोल के आंकड़ों के अनुसार, 81 साल के बाइडेन के लिए 42% वोट पड़े. वहीं, 77 साल के ट्रंप को 45% वोट मिले. ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता ने डेमोक्रेटिक पार्टी को टेंशन में डाल दिया है. डेमोक्रेट्स को बाइडेन की उम्र और सेहत के मुद्दे की वजह से पिछड़ने का डर है. पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी कहा है कि बाइडेन की उम्र डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि बाइडेन भी इसकी गंभीरता को समझते हैं. डेमोक्रेट समर्थक भी बाइडेन को मेंटली फिट नहीं मानते. पार्टी को डर है कि कहीं बाइडेन की उम्र का मुद्दा उसे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में पीछे न कर दे. बाइडेन को थोड़ी राहत ट्रंप के बड़बोलेपन की वजह से जरूर मिली है, मगर वह काफी नहीं.
जो बाइडेन अपनी उम्र, याददाश्त और सेहत को लेकर सवालों में घिरे थे कि ट्रंप की एंट्री हुई. पिछले हफ्ते ट्रंप ने एक बयान देकर हलचल मचा दी. ट्रंप ने कहा कि वह NATO सहयोगियों पर हमले के लिए रूस को प्रोत्साहित करेंगे. मीडिया का फोकस ट्रंप के बयान पर हो गया और बाइडेन की उम्र पर कुछ देर के लिए ही सही, बहस धीमी पड़ गई.
बाइडेन की उम्र बनी चुनावी मुद्दा
बढ़ती उम्र अब जो बाइडन की राजनीति के लिए बोझ बन चुकी है. 81 साल के बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. बाइडेन और ट्रंप की उम्र में भले ही ज्यादा अंतर न हो, लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट में राष्ट्रपति को 'कमजोर याददाश्त वाला बुजुर्ग व्यक्ति' करार दिया. यह रिपोर्ट गोपनीय दस्तावेज वाले मामले में स्पेशल काउंसिल रॉबर्ट हर की ओर से दाखिल की गई थी. रिपोर्ट में बाइडेन को क्लासिफाइड डॉक्युमेंट्स को गलत तरीके से रखने के लिए मुकदमा चलाने के लिए बहुत बूढ़ा माना गया. रिपोर्ट में तमाम ऐसे वाकयों का जिक्र है जब इंटरव्यू के दौरान बाइडेन कुछ भूल गए.
रविवार को ABC न्यूज और Ipsos के नए पोल में 86 प्रतिशत अमेरिकियों ने कहा कि बाइडेन दूसरे कार्यकाल के लिए काफी बुजुर्ग हैं. 62 प्रतिशत ने ट्रंप को काफी बुजुर्ग बताया. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी ने कहा है कि वह बाइडेन की उम्र को 'वैध चुनावी मुद्दा' मानती हैं. MSNBC को दिए इंटरव्यू में क्लिंटन ने कहा कि व्हाइट हाउस इस मुद्दे से वाकिफ है.
ट्रंप के बयान से राहत में बाइडेन खेमा
ट्रंप ने शनिवार को दक्षिण कैरोलिना में एक रैली के दौरान ऐसा बयान दिया कि बाइडेन खेमा खुश हो गया. ट्रंप ने NATO सहयोगियों की आलोचना की और कहा कि रूसियों के NATO पर हमला किए जाने पर न केवल वह उनके बचाव में नहीं आएंगे, बल्कि वह रूसियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. ट्रंप के बयान को साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने लपक लिया. हेली रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए ट्रंप से अब भी लड़ने की कोशिश में हैं. हेली ने कहा कि उनकी पार्टी को नेतृत्व के लिए ट्रंप जैसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रंप की बातें सुनकर बाइडेन भी समझदार लगने लगते हैं.
हेली इस उम्मीद में दौड़ में लगी हुई हैं कि ट्रंप ने नाटो के बारे में जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे वह खुद को बर्बाद कर लेंगे, लेकिन ऐसा होने का कोई संकेत नहीं है.
बाइडेन खेमे ने ट्रंप के बयान का पूरा फायदा उठाया. बाइडेन ने कहा कि "एक ऐसा व्यक्ति जो ओवल ऑफिस लौटने पर एक तानाशाह के रूप में शासन करने का वादा कर रहा है, उससे ऐसी टिप्पणी अनुमानित थी." सोशल मीडिया पर, उन्होंने ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 'उपयोगी साथियों' में से एक बताया.