अलास्का के पास CHINA और RUSSIA नौसेनिक जहाजों की मौजूदगी से उड़े US के होश, भेजे चार युद्धपोत
US Navy Warships: अमेरिका द्वारा भेजे गए नौसेना के युद्धपोत चार विध्वंसक और एक पोसीडॉन पी-8 गश्ती हवाई जहाज से लैस थे. सेवानिवृत्त नौसेना कप्तान और हेरिटेज फाउंडेशन के वरिष्ठ रिसर्च फैलो ब्रेंट सैडलर ने जर्नल से बात करते हुए कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक पहली घटना है.’
US News: पिछले सप्ताह अलास्का के पास कई चीनी और रूसी सैन्य जहाजों द्वारा संयुक्त नौसैनिक गश्त के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा एक टोही हवाई जहाज के साथ चार नौसेना युद्धपोत भेजे गए थे. विशेषज्ञों के अनुसार, संयुक्त नौसैनिक गश्त, जिसके बारे में सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट की थी, अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने वाला सबसे बड़ा फ़्लोटिला (छोटे जहाज़ों का बेड़ा) लग रहा था.’ सेवानिवृत्त नौसेना कप्तान और हेरिटेज फाउंडेशन के वरिष्ठ रिसर्च फैलो ब्रेंट सैडलर ने जर्नल से बात करते हुए कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक पहली घटना है.’
सैडलर ने आगे कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए, अलास्का से फ्लोटिला की निकटता एक ‘अत्यधिक उत्तेजक’ चाल थी.
यूएस उत्तरी कमान ने की पुष्टि
अमेरिकी उत्तरी कमान ने चीनी और रूसी अधिकारियों द्वारा संयुक्त नौसैनिक गश्त की पुष्टि करते हुए कहा, “हमारे आदेशों के तहत वायु और समुद्री संपत्तियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की रक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया. गश्त अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में रही और इसे ख़तरा नहीं माना गया.”
चीनी और रूसी फ्लोटिला के जवाब में अमेरिका द्वारा भेजे गए नौसेना के युद्धपोत चार विध्वंसक और एक पोसीडॉन पी-8 गश्ती हवाई जहाज से लैस थे. वाशिंगटन डीसी में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने जर्नल को दिए एक बयान में कहा कि गश्ती दल का ‘कोई तीसरा पक्ष टारगेट नहीं था.’
पेंग्यू ने कहा, ‘चीनी और रूसी सेनाओं के बीच वार्षिक सहयोग योजना के अनुसार, दोनों देशों के नौसैनिक जहाजों ने हाल ही में पश्चिमी और उत्तरी प्रशांत महासागर में संयुक्त समुद्री गश्त की है.’ उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई किसी तीसरे पक्ष पर लक्षित नहीं है और इसका वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है.’
अलास्का के सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की और डैन सुलिवन ने कहा कि वे संयुक्त चीनी और रूसी गश्ती दल के अलेउतियन द्वीप के करीब आने के बाद स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
मुर्कोव्स्की ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए कहा, ‘हम पिछले कई दिनों से नेतृत्व के साथ निकट संपर्क में हैं...और हमें उन विदेशी जहाजों के बारे में विस्तृत वर्गीकृत जानकारी मिली है जो अलेउतियन में अमेरिकी जलक्षेत्र को पार कर रहे हैं.’