Georgia Shooting News: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी में लोगों को जान गंवानी पड़ी है. अटलांटा उपनगर में हेनरी काउंटी के एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, अटलांटा, जॉर्जिया से लगभग 30 मील दूर लगभग 8,000 निवासियों के एक छोटे से शहर हैम्पटन में शनिवार सुबह लगभग 10:45 बजे गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि गोलीबारी अलग-अलग जगहों पर हुई. हालांकि जिन जगहों पर गोलीबारी हुई वे सभी डॉगवुड झील उपखंड क्षेत्र के भीतर ही स्थित हैं. गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएसए टुडे के मुताबिक हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने कहा कि संदिग्ध की पहचान हैम्पटन के रहने 40 वर्षीय आंद्रे लॉन्गमोर के रूप में हुई है. ऐसा माना जाता है कि वह 2017 ब्लैक जीएमसी अकाडिया चला रहा था. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.


5 घंटे तक फरार रहा संदिग्ध
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि हत्याओं को अंजाम देने से पहले वह करीब 5 घंटों तक फरार रहा. पुलिस उस वाहन की भी तालाश कर रही है जिस पर वह सवार था.


इससे पहले काउंटी सरकार की प्रवक्ता मेलिसा रॉबिन्सन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से फोन पर कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि चार लोगों की मौत हो गई है. संदिग्ध अभी फरार है.’


संदिग्ध के पास नहीं है फोन नंबर
लॉन्गमोर के पास कोई लिस्टिड फोन नंबर नहीं मिला है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक तुरंत उसके परिवार का कोई सदस्य या वकील नहीं मिला जो उसकी ओर से बोल सके. अधिकारियों ने फिलहाल पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए.