DNA: रूस के `मुस्लिम मोहल्ले` में टेरर अटैक की Inside Story
Jun 25, 2024, 01:13 AM IST
अब जरा बिहार चलते है और मैं दिखाता हूं आपको भ्रष्टाचार की नींव पर मजबूती से खड़ा सिस्टम कितना ताकतवर हो चुका है. बिहार में पिछले एक हफ्ते में 3 पुल गिर चुके हैं । पहले अररिया फिर सिवान, औऱ अब रविवार को मोतिहारी में भी एक निर्माणाधीन पुल ढह गया । हैरत की बात ये है कि रविवार की रात को ही इस पुल ढलाई हुई थी, और कुछ ही घंटों बाद पुल की क्या हालत हो गई..आप देख ही रहे हैं...