Israel Hamas Death Toll: अब तक 57 इजरायली सैनिक, 750 नागरिकों की मौत, 465 आतंकियों को मारने का दावा
Oct 09, 2023, 10:58 AM IST
Israel Hamas Death Toll: इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक कुल 1200 की मौत हो चुकी है। तो वहीं केवल इजरायल में 57 इजरायली सैनिकों और 750 नागरिक मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल ने करीब 465 आतंकियों को मारने का दावा किया है।