Russia का सामान चुराकर भाग रहा था Pakistan, रंगे हाथों पकड़ा गया !
Mar 21, 2023, 15:05 PM IST
आप ये जानकार हैरान हो जायेंगे की रूस ने पाकिस्तान को भुखमरी के समय हज़ारों टन गेंहू दान में दिया था. लेकिन वो गेंहू पाकिस्तान में चोरी हो गया. पाकिस्तान में सरकारी अधिकारियों ने 40000 टन गेहूं चुरा लिया. ये गेंहू रूस ने पाकिस्तान को दिया था.