WATCH: 98 साल की यूक्रेनी महिला की जांबाजी, रूसी कब्जे से भागने के लिए 10 किमी पैदल चली
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा. इस युद्ध में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इतना ही नहीं इस युद्ध से सबसे ज्यादा जानें बच्चों और महिलाओं की गई हैं. अब एक मामला सामने आया है. जिसमें एक 98 साल की महिला भारी गोलाबारी के बीच लाठी के सहारे से 10 किमी तक पैदल चलकर यूक्रेन पहुंची हैं. ये वीडियो यूक्रेन की पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें लिडिया स्टेपानिवना नाम की महिला इतना जोखिम होने के बावजूद आगे बढ़ी और भाग निकलीं. स्टेपानिव्ना ने वीडियो में कहा 'मैं उस युद्ध (द्वितीय विश्व युद्ध) से बच गई, और मैं इस युद्ध से भी बच रही हूं, मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है अब लेकिन मैंने अपने पैरों पर खड़े होकर अपना यूक्रेन छोड़ दिया.