अचानक China पहुंची Taiwan की सबसे घातक Missile, सब हैरान
Jan 07, 2023, 15:39 PM IST
ताइवान और चीन की दुश्मनी जगजाहिर है. चीन लगातार सेना के दम पर ताइवान पर कब्जे की धमकी देता रहा है. पिछले साल नवंबर में अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के दौरे के समय तो चीन और ताइवान युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे. इस बीच खुलासा हुआ है कि ताइवान ने स्वदेशी तौर पर विकसित अपने सबसे ताकतवर मिसाइल का एक हिस्सा चीन में मरम्मत के लिए भेजा था. इस मिसाइल का नाम Hsiung Feng III है.