China को नहीं पता था कि भारत सबके सामने ऐसा करेगा !
May 01, 2023, 18:45 PM IST
भारत ने SCO रक्षा मंत्रियों की मीटिंग में चीन को खुला संदेश दिया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष ली के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक से पहले हाथ नहीं मिलाया, जबकि उन्होंने ताजिक, ईरानियन और कज़ाख के समकक्षों के साथ हाथ मिलाया. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में....