Videsh Superfast: हमले से बच्चों के बचाव के लिए Ukraine के NGO ने किया Jacket और Helmet का उत्पादन
Oct 30, 2022, 08:28 AM IST
यूक्रेन और रूस में महायुद्ध के बीच यूक्रेनी NGO की अनोखी पहल सामने आई है। यूक्रेन के एक NGO ने बच्चों के रूसी हमले से बचाव के लिए हेलमेट और जैकेट का उत्पादन करना शुरू कर दिया है। बता दें कि बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए बांटे जाएंगे हेलमेट और जैकेट।