केन्या में अडानी ग्रुप को झटका, कोर्ट ने 1.85 अरब डॉलर की एयरपोर्ट डील सस्पेंड की
Sep 12, 2024, 02:18 AM IST
अडानी ग्रुप को केन्या में बड़ा झटका लगा है। जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए 1.85 अरब डॉलर की डील को कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है। केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन के विरोध प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने फैसला आने तक इस डील को स्थगित कर दिया। हजारों यात्री एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।