Taliban: तालिबान राज 2.0 में बुर्के में कैद महिलाएं
Aug 17, 2022, 12:41 PM IST
1996 में तालिबान ने पहली बार अफगानिस्तान पर कब्जा किया था और सड़कों पर खून खराबा हुआ था. अगस्त 2021 में तालिबान एक बार सत्ता में वापस आया है. लेकिन बड़ा सवाल है कि इस बार का तालिबान 90 के दशक के तालिबान से कितना अलग है.