Agenda India Ka: जवाहिरी के खात्मे की जुलाई डायरी!
Aug 02, 2022, 22:14 PM IST
अल कायदा का चीफ अल जवाहिरी जो पेशे से सर्जन और दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था वो मारा गया. अमेरिका ने 9/11 हमले के मास्टरमाइंड को मार दिया है. काबुल के शेरपुर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बेहद सटीक तरीके से जवाहिरी को मार गिराया गया और इस हमले में अमेरिका ने जीरो रिस्क रखा.