Agenda India Ka: ये रील लाइफ नहीं रियल लाइफ `अग्निविर` है!
Jul 21, 2022, 02:28 AM IST
हिंदुस्तान पर बाढ़ और बारिश का कहर आपको नजर आ रहा है तो वही यूरोप जल रहा है. यूरोप के अलग-अलग देशों में गर्मी झुलसा रही है. स्पेन में तो जंगल जल रहे हैं और और इन जलते जंगलों के बीच से जिंदगी की जंग की तस्वीर सामने आ रही है. आग के तूफान के बीच एक शख्स जिंदगी बचाने की रेस लगाता है दिख रहा है.