Agenda India Ka : बम की खबर, इंडिया टू चाइना में अलर्ट
Oct 04, 2022, 01:46 AM IST
भारतीय वायुसेना और हवाई व्यवस्था में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम है, हालांकि, बाद में ये साफ हो गया था कि बम की बात झूठी है. क्या था उड़ते प्लेन में बम का मामला देखिए इस रिपोर्ट में.