Agenda India Ka: अमेरिका में भारतीयों से नफरत!
Aug 27, 2022, 01:42 AM IST
अमेरिका के Texas में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है. एक अमेरिकी महिलाओं ने न सिर्फ बदसलूकी की, गालियां दी बल्कि एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मार दिया. आरोपी महिला बार-बार कहती दिखी कि 'I hate Indians'. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.