Agenda India Ka: `आस्था` से मजबूत भारत-ताइवान के रिश्ते
Aug 31, 2022, 01:28 AM IST
गणपति बप्पा का उत्सव आ गया है, देशभर में श्री गणेश की स्थापना की तैयारी चल रही है. ताइवान में रिद्धि-सिद्धि के दाता का वहीं रूप विराजमान है जिसकी मान्यता, पूजा भारत में होती है. मंदिर की देखरेख भी कोई हिंदू पुजारी नहीं बल्कि ताइवान की ही कुछ महिलाएं करती हैं.