Agenda India Ka: Sri Lanka Economic Crisis-- `सीक्रेट सुरंग` में पहुंचा Zee News
Jul 11, 2022, 21:56 PM IST
श्रीलंका में हालात बदतर होते जा रहे हैं. सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन अपने चरम पर है. इस बीच Zee News उस सीक्रेट सुरंग के पास पहुंचा है जहां से माना जा रहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अपनी जान बचाकर भागे होंगे.