Agenda India Ka: जेलेंस्की का पुतिन को `चैलेंज`
Aug 25, 2022, 22:02 PM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जंग के 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रही है. कल 24 अगस्त यूक्रेन ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया था लेकिन इस दिन भी रूस के हमले नहीं थमें. लगातार हमलों के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कह दिया कि यूक्रेन के आजादी कभी खत्म नहीं होगी.