बाल्टीमोर के ब्रिज से टकराया श्रीलंका जा रहा जहाज, ढहा 3 किमी लंबा पुल; सामने आया ड्रोन फुटेज
America Bridge Collapse Video : अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक जहाज के टकराने से 3 किमी लंबा पुल ढह गया. ये जहाज बाल्टीमोर से श्रीलंका जा रहा था और इस जहाज को 22 भारतीय चला रहे थे. पूरा क्रू ही भारतीयों का था. जहाज के पुल से टकराने के बाद पुल टूट गया और पुल पर चल रही गाड़ियां नदी में गिर गई. लोगों को नदी से निकालने का काम जारी है. अभी 4 लोग मिसिंग हैं. इस ब्रिज का ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.