अमेरिका से जुड़ी बड़ी खबर, मध्य पूर्व पहुंची पनडुब्बी
Nov 06, 2023, 13:02 PM IST
आज हमास-इजरायल जंग को 31 दिन हो गए हैं। इस बीच अमेरिका से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। असल में मध्य पूर्व पहुंच गई है US की पनडुब्बी। बता दें कि ये अमेरिका की ओहियो श्रेणी की है और स्वेज नहर से गुज़रनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें और जानें क्या है इस अमेरिकी पनडुब्बी के मध्य पूर्व पहुंचने का मकसद।