आतंकी Nijjar के वीडियो से बुरा फंसा Canada, पलट गया खेल
Canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान ने भारत और कनाडा के रिश्तों में बड़ी दरार पैदा कर दी है. खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून में हुई. लेकिन उसके तीन महीने बाद, जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि उनकी सरकार 'पुख्ता आरोपों' की जांच कर रही है कि निज्जर के मर्डर में भारतीय एजेंट्स का हाथ था. यानी कनाडा अभी जांच कर रहा है लेकिन जांच पूरी ने से पहले ही भारत का नाम भी ले लिया. लेकिन जिस हरदीप सिंह निज्जर जैसे आतंकवादी को Justin Trudeau कनाडा का नागरिक बता रहे थे, उसी निज्जर के दो वीडियो ने कनाडा को फंसा दिया है.