पाकिस्तान के पक्के दोस्त ने मांगी भारत से मदद, दुनिया हैरान !
Jan 12, 2023, 18:34 PM IST
उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को की रॉयल आर्म्ड फोर्सेस को छह पहियों वाले 92 मिलिट्री ट्रक मिलने वाले हैं. खास बात यह कि इन ट्रकों का निर्माण भारतीय कंपनी Tata Advanced System ने किया है. इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग (IDRW) ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. क्या है ये पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में...