किसी ने नहीं दिया पैसा तो Pakistan ने China से लिया बदला
Feb 11, 2023, 18:10 PM IST
कंगाल हो चुके पाकिस्तान को दोस्त चीन ने अब बिना शर्त पैसा देने से किनारा कर लिया है. चीन ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान कर्ज हासिल करने के लिए IMF के प्रोग्राम को लागू करे. चीन के इस रुख के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने अपने आका चीन को ही आंख दिखाना शुरू कर दिया है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...