Baat Pate Ki: Tawang में झड़प के बाद भारतीय सेना की `ट्रिपल ड्रिल`
Dec 16, 2022, 23:49 PM IST
तवांग में झड़प के बाद भारत एक साथ तीन-तीन युद्धाभ्यास में शामिल है. कजाकिस्तान के साथ मेघालय में, दूसरा भारतीय वायु सेना का अभ्यास चीन सीमा पर और तीसरा नेपाल के साथ आज से शुरू-अरुणाचल के तवांग में. भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प को लेकर पूर्वी कमांड की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है.