Baat Pate Ki: `Pok में गूंजेगा जय श्रीराम..भारत ही नहीं पाकिस्तान भी बनेगा हिंदू राष्ट्र`
May 30, 2023, 00:19 AM IST
बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान को टेंशन में डाल दिया है. अब तक बाबा बागेश्वर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर बयान देते थे लेकिन इस बार बाबा ने अपने दिव्य दरबार में पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह डाली है.