Baat Pate Ki : 168 घंटे में किम का 5वां मिसाइल टेस्ट
Oct 05, 2022, 01:31 AM IST
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान की ओर निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. एक हफ्ते के भीतक उत्तर कोरिया का ये 5वां मिसाइल परीक्षण है. और इस मिसाइल परीक्षण से जापान में खलबली मच गई.