Baat Pate Ki: रूसी सेना ने दिखाया 78वें विक्ट्री डे परेड में दमखम
Tue, 09 May 2023-11:38 pm,
रूस में आज 78वां विजय दिवस है. इस दौरान रूसी सेना ने अपना दमखम दुनिया के सामने पेश किया. रूस की विक्ट्री डे परेड में संबोधन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, 'इंटरनेशनल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है'. इस रिपोर्ट में सुनिए पूरा बयान.