Baat Pate Ki: ताइवान झुकेगा नहीं..राष्ट्रपति Tsai Ing-wen ने चीन को लताड़ा!
Apr 11, 2023, 23:27 PM IST
क्या ताइवान पर चीन हमले करने वाला है..क्या दोनों देशों के बीच जंग वर्ल्ड वॉर-3 का आगाज़ होगा ? क्योंकि ताइवान के बॉर्डर के पास जंग की प्रैक्टिस करने के बाद चीन ने ऐलान कर दिया है कि उसकी सेना हमले के लिए पूरी तरह तैयार है.