Baat Pate Ki: चीन की रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर, श्मशान के बाहर लगी `शवों` की कतार
Dec 26, 2022, 23:43 PM IST
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में रोज़ाना करोड़ों की तादाद में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. चीन में कोरोना के कहर के बीच रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें श्मशान के बाहर शवों की कतार लगी हुई दिख रही है.