देश में उठा CM Yogi का तूफान, देखिए अचानक क्या खेल हो गया ?
Jul 29, 2022, 18:18 PM IST
दक्षिण कन्नड़ जिले में BJYM के एक सदस्य Praveen Nettaru की हत्या के बाद कुछ लोगों द्वारा Karnataka में यूपी सरकार का Yogi Model लागू करने की मांग की जा रही है. इस मांग पर CM Basavaraj Bommai ने कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश (UP) में चल रही सरकार के ‘‘योगी मॉडल’’ को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे लोगों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है.