Lahore Anti Terror Court से Imran Khan को बड़ी राहत, Imran Khan बोले, `आखिरी बॉल तक लड़ूंगा`
May 19, 2023, 13:27 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लाहौर एंटी टेरर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दो मामलों में बेल के बाद इमरान खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'आखिरी बॉल तक लड़ूंगा'. आखिर इस बयान के क्या मायने हैं।