Pakistan में दंगों के बीच भारत ने दाग दी Brahmos मिसाइल
May 15, 2023, 12:58 PM IST
Indian Navy ने मिसाइल को तबाह कर देने वाले पोत INS Mormugao से एक Brahmos सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल टेस्ट किया. इस मिसाइल टेस्ट ने समुद्र में नौसेना की ताकत को दिखाया. नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि नए गाइडेड मिसाइल विध्वंसक INS मोरमुगाओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अपने पहले टेस्ट के दौरान सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेद दिया. यह पोत पूरी तरह से स्वदेशी है.