Australia Floods: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भारी बाढ़ की वजह से पुल बहा, 1300 लोग प्रभावित
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया(Western Australia) में भारी बाढ़ की वजह से फिट्जराय नदी(Fitzroy Crossing) पर एक पुल बहने की खबर सामने आई है. ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक इस पुल के बहने से तकरीबन 1300 लोग प्रभावित हुए हैं.