Australia के Brisbane में Khalistani समर्थकों का हंगामा, Indian Consulate को जबरन कराया बंद
Mar 16, 2023, 08:18 AM IST
ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों का भारी विरोध देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया में स्थित इंडियन कॉन्स्युलेट के गेट को जबरन बंद कराने का आरोप लगा है। ये घटना बुधवार को ब्रिस्बेन के उपनगर तारिंगा में हुई। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने इंडियन कॉन्स्युलेट के बाहर झंडा, बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। देखिए तस्वीरें।