ब्रिटेन में कोरोना के भयावह हालात जारी, अस्पताल के कॉरिडोर में हो रहा मरीजों का इलाज
बढ़ते कोरोना सक्रमंण के बीच ब्रिटने से एक भयावद तस्वीर सामने आई है. लेटेस्ट वीडियो में एक अस्पताल के अंदर कॉरिडोर में मरीजों का इलाज हो रहा है. ये वीडिया बताता है कि ब्रिटने में अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं.देखें वीडियो