Britain: पहले ही इम्तिहान में फेल हुई नई पीएम लिज ट्रस ,ब्रिटेन में ` ऋषि सुनक कम बैक` की चली मुहिम !
Oct 04, 2022, 16:33 PM IST
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा है। कई सांसदों ने अल्टीमेटम दिया है कि वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को हटाया नहीं गया तो PM को बगावत झेलनी पड़ेगी।PM पद के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के मेंबरों की वोटिंग में हारने वाले ऋषि सुनक ने फिलहाल वेट एंड वॉच की नीति अपनाई हुई है ।