Rishi Sunak Reaches Saudi Arabia: सऊदी पहुंचे Britain के PM, Mohammed bin Salman Al Saud से की बात
Oct 20, 2023, 08:44 AM IST
Rishi Sunak Reaches Saudi Arabia: इजरायल और हमास के 14वें दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सऊदी अरब पहुंचे हैं। सऊदी अरब पहुंचकर सुनक ने क्राउन प्रिन्स Mohammed bin Salman Al Saud से बात की। इस मुलाकात के दौरान इजरायल और हमास के बीच जंग को लेकर चर्चा की गई।