Taiwan quake: भूकंप के बीच नवजात मासूमों को किस तरह बचाया? नर्सों के साहस को सलाम
ताइवान में हाल ही में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से हुई क्षति और विनाश के बीच, एक अस्पताल से फुटेज सामने आया है जिसमें नवजात बच्चे को नर्सों की टीम बचाती दिखाई दी. नर्सों की इस जेस्चर को पूरी दुनिया सलाम कर रही हैं. इस भूकंप ने ताइवान में बहुत क्षति पहुंचाई. कई लोगों की जाने गई और कई लोग घायल हो गए मगर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को थोड़ी तसल्ली मिल रही है. देखें वीडियो...