China Covid Crisis: चीन में कोरोना से हाहाकार, Covid-19 मरीजों से अस्पताल हुए फुल, शमशानों में वेटिंग
चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना के केस तेजी से बढ़ने के चलते स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव है. हालत ये है कि अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी शहर चेंगदू के बड़े अस्पताल Huax में स्टाफ का कहना है कि वे कोरोना के मरीजों के इलाज में बहुत व्यस्त है. स्टाफ का ये भी कहना उन्होनें अस्पताल की ऐसी हालात पिछले 30 साल में नहीं देखी.