China Covid Crisis: चीन में कोरोना की वजह से भयावह हालात, लोगों के बीच संतरे-नींबू के लिए मच रही भगदड़
कोरोना एक बार फिर से खतरनाक रूप धारण कर रहा है. चीन में तो हालात बेहद खराब हैं. इसी बीच चीन से एक वीडियो सामने आया है जो वहां के हालातों को बयां कर रहा है. वहां के डिटेंशन कैंप में दवाइयों की किल्लत है और लोग नींबू संतरे को लूटने में लगे हैं.